Silkyara Tunnel Accident: उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों (41 laborers) के सुरक्षित बाहर निकलने की दुआएं कबूल हुईं। ऑपरेशन सिलक्यारा के तहत जब आखिरी मजदूर ने टनल से बाहर आकर खुली हवा में सांस ली तो देश में सभी देशवासियों ने भी राहत की सांस ली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सिलक्यारा में 41 श्रमिकों की सकुशल वापसी पर मुख्यमंत्री धामी को फोन कर शुभकामनाएं दीं।
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचे, जहां सुरंग के निकाले गए 41 मजदूरों को रखा गया है। सीएम ने मजदूरों को एक-एक लाख के चेक (checks of one lakh each) दिए। इसके बाद सीएम धामी यहां से लौट गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब एम्स ऋषिकेश में मजदूरों की सघन जांच होगी, इसके बाद उन्हें उनके घर भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें – Union Cabinet: महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उपलब्ध कराने को लेकर लिया गया ये निर्णय
Join Our WhatsApp Community