Lok Sabha Elections 2024: छठे चरण का मतदान शुरू, UP में 2 करोड़ 70 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि छठे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है, जो शाम छह बजे तक चलेगा।

393

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 14 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seats) पर शनिवार (25 मई) की सुबह सात बजे से वोटिंग (Voting) शुरू हो गई। छठे चरण (Sixth Phase) की 14 सीटों में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही जनपद में वोट पड़ रहे हैं। इस चरण में दो करोड़ 70 लाख 69 हजार 874 मतदाता 162 उम्मीदवारों (Candidates) की किस्मत का फैसला करेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि छठे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है, जो शाम छह बजे तक चलेगा। जो भी मतदाता शाम छह बजे तक पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: मतदान के लिए तैयार है दिल्ली! इन 3 सीटों पर कांटे की टक्कर

प्रत्याशियों की किस्मत मतदाताओं के हाथ में है
छठे चरण में कुल दो करोड़ 70 लाख 69 हजार 874 मतदाता हैं, जिसमें एक करोड़ 43 लाख 30 हजार 361 पुरूष और एक करोड़ 27 लाख 38 हजार 257 महिला मतदाता है। 1,256 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता संत कबीरनगर और सबसे कम मतदाता इलाहाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए व्यवस्था
नवदीप रिणवा ने बताया कि भीषण गर्मी और लू से बचने के लिए पूर्ण सावधानी बरती गयी है। सभी मतदान केन्द्रों में शीतल पेयजल, शौचालय, दिव्यांग व वृद्धजनों के लिए व्हील चेयर व कुर्सियों की व्यवस्था है। पोलिंग स्टेशन परिसर में मतदाताओं की कतार तक छाया की व्यवस्था कर दी गयी है। प्रत्येक मतदेय स्थल पर पैरामेडिक्स व आशा कार्यकात्री पर्याप्त मात्रा में ओआरएस एवं मेडिकल किट के साथ मौजूद रहेगी। आपातकालीन स्थिति के लिए एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.