केंद्रीय मंत्री और भाजपा (BJP) नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी पर उनके अमेरिका दौरे (US Tour) को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “सुनीता विश्वनाथ (Sunita Vishwanath) अमेरिका में राहुल के साथ बैठी थीं। यह बात पहले ही सामने आ चुकी है कि जार्ज सोरोस (George Soros) भारत (India) के खिलाफ काम कर रहे हैं और सुनीता विश्वनाथ के भी सोरोस से संबंध हैं।”
स्मृति ईरानी ने कहा, “उन्हें देश को बताना चाहिए कि राहुल गांधी जार्ज सोरोस से क्या बात कर रहे थे। सोरोस के भारत विरोधी विचार किसी से छिपे नहीं हैं। ऐसे में राहुल को भारत के बाहर भारत विरोधी लोगों से क्यों मिलना चाहिए?” दिखाता है कि उन्हें भी बताया जाना चाहिए।”
यह भी पढ़ें- आईआईटी बॉम्बे दुनिया की टॉप 150 यूनिवर्सिटी में शामिल, 149वीं रैंक के साथ रचा इतिहास
स्मृति ने दावा किया, ”जार्ज सोरोस और उनके द्वारा वित्त पोषित संस्थाएं नई नहीं हैं, वे पुरानी हैं। एक प्रकाशन में यह खुलासा हुआ है कि सलिल सेठी नाम के एक सज्जन, जो ओपन सोसाइटी के वैश्विक अध्यक्ष हैं, जार्ज सोरोस की संस्था के सदस्य हैं।” वो जार्ज सोरोस के संस्थान के साथ हैं और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में थे।”
भाजपा के पास सारी जानकारी
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने पहले भी यह विषय उठाया था कि कैसे जार्ज सोरोस भारत में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को हटाना चाहते हैं। राहुल का अमेरिका दौरा उनके खिलाफ भाजपा द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी भाजपा को मिल रही है।
जार्ज सोरोस से क्या है कनेक्शन?
केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि जार्ज सोरोस जैसे लोग राजनीतिक शतरंज की बिसात पर राहुल गांधी को मोहरे के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके जरिए वह न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बल्कि भारत को भी नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी सुनीता विश्वनाथ से क्या बात कर रहे थे, इसके बारे में वे ही बता सकती हैं।
कौन हैं सुनीता विश्वनाथ?
इससे पहले भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने भी यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने ट्वीट किया था, “डीसी में ‘थिंक टैंक’ के साथ बातचीत के दौरान राहुल गांधी के बगल वाली ऊंची मेज पर बैठी महिला का नाम सुनीता विश्वनाथ है। सुनीता विश्वनाथ हिंदूज फॉर ह्यूमन राइट्स और इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल की सह-संस्थापक हैं।” जैसे कट्टरपंथी संगठनों के साथ कई कार्यक्रमों की सह-मेजबानी की।
The lady seated on the high table next to Rahul Gandhi, during his interaction with ‘Think Tanks’ in DC, is Sunita Vishwanath.
Who is she exactly?
Sunita Vishwanath is the co-founder of Hindus for Human Rights (HfHR) and co-hosts multiple events with rabid organisations like… pic.twitter.com/ZhO1wiQ8ff
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 2, 2023
देखें यह वीडियो- पानी में डूबी मुंबई, कई जगहों पर जलभराव
Join Our WhatsApp Community