तमिलनाडु (Tamil Nadu) के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) के विवादित बयान (Controversial Statement) के बाद सियासी घटनाक्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। सनातन धर्म (Sanatan Dharma) को नष्ट करने के मुद्दे पर भाजपा (BJP) विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ पर जमकर हमला बोल रही है। कई पार्टियों ने खुद को अलग कर लिया।
इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने उदयनिधि के बयान पर निशाना साधा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के द्वारका में जन्माष्टमी महोत्सव में बोलते हुए उन्होंने कहा, ”हमारी आवाज उन लोगों तक पहुंचनी चाहिए। जिन्होंने ‘सनातन धर्म’ को चुनौती दी थी। जब तक भक्त जीवित हैं, कोई भी हमारे ‘धर्म’ और आस्था को चुनौती नहीं दे सकता है।”
यह भी पढ़ें- सनातन धर्म पर मचे बवाल पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- जवाब देना बहुत जरूरी
पीएम मोदी ने दिया जवाब देने का निर्देश
स्मृति ईरानी का बयान ऐसे वक्त आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सनातन धर्म विरोधी बयान के खिलाफ मुखर होने की सलाह दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जी20 ब्रीफिंग के बाद पीएम ने अनौपचारिक तौर पर वहां मौजूद मंत्रियों को सनातन धर्म के खिलाफ की गई टिप्पणियों पर सख्त लहजे में जवाब देने का निर्देश दिया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में एक सभा को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारियों से की थी। इसके बाद उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘नई संसद के उद्घाटन में माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं किया गया। यह सनातन धर्म का सर्वोत्तम उदाहरण है।
उदयनिधि स्टालिन कौन हैं?
भाजपा ने विपक्षी गठबंधन से माफी की मांग की है। हालांकि, ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन में उदयनिधि के बयानों को लेकर अलग-अलग राय भी सामने आ रही है। उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे हैं। वह तमिलनाडु सरकार में खेल मंत्री हैं और डीएमके पार्टी के यूथ विंग सचिव भी हैं। वह चेन्नई शहर की चेपुक-थिरुवल्लिकेनी विधानसभा सीट से विधायक हैं।
2021 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में वह पहली बार विधायक बने। उन्होंने तमिल फिल्मों में अभिनेता और निर्माता के रूप में भी काम किया है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 29 करोड़ रुपये है। उदयनिधि के खिलाफ करीब 22 मामले दर्ज हैं।
देखें यह वीडियो- अमेरिका में लहराया सनातन धर्म का परचम
Join Our WhatsApp Community