Sonia Gandhi: जॉर्ज सोरोस के फाउंडेशन और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष के बीच क्या है संबंध, यहां पढ़ें

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस से इस मुद्दे पर जवाब मांगा

282

Sonia Gandhi: लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) में हंगामा के कारण कार्यवाही स्थगित (proceedings adjourned due to uproar) होने के कारण सोमवार को सुबह 11 बजे सदन के कार्यवाही फिर से शुरू हुई भाजपा (BJP) ने राज्यसभा में जार्ज सोरोस के मुद्दे (George Soros issues) को उठाने की मांग की हालांकि विपक्षी सांसदों के हंगामा (uproar by opposition MPs) के बाद राज्यसभा को फिर स्थगित कर दिया गया। भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश को अस्थिर करने वाली ताकतों के साथ गांधी परिवार मिला हुआ है।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मुझे लगता है कि देश के सामने कुछ मुद्दे हैं । जिन्हें राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए । जार्ज सोरोस और उनके संबंध जो सामने आए हैं हम इसे कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी से संबंधित मुद्दे के रूप में नहीं देखते । हमें इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए अगर यह भारत विरोधी ताकतों से संबंधित है । केन्द्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि 13 और 14 दिसंबर और 16 और 17 दिसंबर को संसद में संविधान पर चर्चा की जाएगी ।

यह भी पढ़ें- Bangladesh: RPF की बड़ी कार्रवाई, पकड़े गए 23 बांग्लादेशी और 56 नाबालिगों

सदन में उठा जॉर्ज सोर्स का मुद्दा
जॉर्ज सोर्स का मुद्दा संसद में उठ चुका है । केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि ये गंभीर आरोप है जॉर्ज सोरेस फाउंडेशन के साथ कहीं ऐसी ताकते हैं जो भारत के खिलाफ काम करती है चाहे वह संसद का सदस्य हो या आम आदमी सभी को देश के लिए काम करना है देश विरोधी ताकतों के खिलाफ काम करना है ।

यह भी पढ़ें- Sanjay Malhotra: राजस्व सचिव होंगे RBI के अगले गवर्नर, जानें कौन हैं वो

भारत और भाजपा को निशाना बनाने के लिए कर रहा है काम
ओसीसीआरपी आर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट भारत विरोधी काम कर रहा है। यह कांग्रेस को भी मदद मुहैया कर रहा था। भाजपा के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट किया गया है जिसमें कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी पर गंभीर आरोप लगाए है। इस पोस्ट में कहां गया है एफडीएल‌-एपी‌ फाउंडेशन की सह अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी एक ऐसे संगठन से जुड़ी है जिसको जार्ज सोरेस फाउंडेशन से फंड मिलता है। एपडीएल एपी फाउंडेशन कश्मीर को एक अलग इकाई भी मानता है।

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा पहला विमान, इंडिगो फ्लाइट की सफल लैंडिंग

कौन है जार्ज सोरोस
जार्ज सोरोस एक अमेरिकी उद्योगपति है। यहूदी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले जार्ज सोरेस के रिश्ते गांधी परिवार से हैं। सोनिया गांधी को जिस संस्था से जुड़ी है उसे ज़ोर सोरस फाउंडेशन से वित्तीय मदद मिलती है इस मामले पर सुधांशु त्रिवेदी कहते है कि जॉर्ज सोरेस मोदी सरकार को अस्थिर करने के लिए एक बिलियन डॉलर का निवेश किया है । लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं करना चाहता है।

एक संस्था फोरम फॉर डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पेसिफिक है । इसमें 4 लोग अध्यक्ष हैं और इसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की भूमिका सह-अध्यक्ष के रूप में है । यह बेहद ही गंभीर बात है । हम यह बात कहना चाहते है । इस गंभीर विषय पर हम सभी का ध्यान खींचना चाहते हैं ।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.