Mumbai: अबू आजमी ने की थी औरंगजेब की प्रशंसा, जब होने लगा चौतरफा विरोध तो मांगने लगे माफी

अबू आजमी ने 3 मार्च को औरंगजेब को महान शासक बताया था। इसके बाद शिवसेना शिंदे समूह के नेता और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनके बयान विरोध करके आजमी पर देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने और विधायक पद से बर्खास्त किए जाने की मांग की थी।

53

Mumbai: महाराष्ट्र विधानमंडल(Maharashtra Legislature) के दोनों सदनों में 4 मार्च को हंगामा और दिन भर के लिए कामकाज स्थगित(Working suspended for the day) होने के बाद समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी(Maharashtra President Abu Asim Azmi) ने अपने औरंगजेब समर्थक बयान(Aurangzeb supporter statement) पर माफी मांग ली(Apologized) है। उन्होंने कहा कि मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करके आज विधानमंडल के दोनों सदनों का वक्त बर्बाद किया गया, जो राज्यहित में नहीं है। आजमी ने यह भी कहा कि औरंगजेब के बारे में मैंने वही कहा, जो इतिहासकरों और लेखकों ने कहा है।

3 मार्च को की थी सराहना
दरअसल, अबू आजमी ने 3 मार्च को औरंगजेब को महान शासक बताया था। इसके बाद शिवसेना शिंदे समूह के नेता और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनके बयान विरोध करके आजमी पर देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने और विधायक पद से बर्खास्त किए जाने की मांग की थी। शिंदे समूह के सांसद नरेश ह्मस्के ने ठाणे जिले में आजमी के विरुद्ध मामला भी दर्ज करवाया था। 4 मार्च को विधानमंडल के दोनों सदनों में आजमी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सत्तापक्ष के विधायक आक्रामक थे, जिससे दोनों सदनों का कामकाज दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।

Controversy over budget in Bihar: विपक्ष ने की बजट की आलोचना तो जेडीयू ने राजद को दिखाया आईना

अबू आसिम आजमी ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर लिखा
इसके बाद अबू आसिम आजमी ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर लिखा कि, ‘मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है। औरंगजेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है, जो इतिहासकारों और लेखकों ने कहा है। मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरुषों के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं। इस बात को राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है और इसकी वजह से महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र को बंद करना मैं समझता हूं कि यह महाराष्ट्र की जनता का नुकसान करना है।’

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.