समाजवादी पार्टी (सपा)(Samajwadi Party) के कार्यक्रम में हुए जूता कांड (Shoe Hurling) में बड़ा आरोप आरोपी आकाश सैनी (Akash Saini) के परिजनों ने लगाया है। परिजनों ने बताया है कि, सपा सम्मेलन के लिए आकाश को बुलाया गया था, लेकिन उसका तिलक और चोटी देखकर सपा कार्यकर्ता भड़क गए और हमला कर दिया। जिसके बाद ही आकाश भड़का। इस प्रकरण की जांच लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) कर रही है। आकाश के समर्थन अखिल भारत हिंदू महासभा भी उतर पड़ी है।
स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के कार्यक्रम में जूता फेंकने के आरोपी आकाश सैनी के बाई विकास सैनी (Vikas Saini) ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें आकाश की पिटाई करनेवालों पर कार्रवाई की मांग की है। इस प्रकरण में अखिल भारत हिंदू महासभा (Akhil Bharat Hindu Mahasabha) ने पुलिस थाने पर प्रदर्शन भी किया है। संगठन की मांग है कि आरोपी आकाश सैनी को छोड़ा जाए।
विकास ने बताया क्या हुआ था?
सपा जूता कांड के आरोपी आकाश सैनी के भाई ने अपनी सफाई में बातें बताई हैं। विकास ने कहा है कि, सपा के कार्यक्रम में आकाश को बुलाया गया था। आकाश ने तिलक और चोटी रखी है। सपा कार्यकर्ता आकाश का तिलक और चोटी देखकर भड़क गए और आकाश से धक्कामुक्की करने लगे और कुछ ही देर में उसकी पिटाई कर दी और उस पर थूका। इसके बाद आकाश ने जूता फेंका। इस प्रकरण की जांच की जानी चाहिये।
रामचरित मानस पर विवादित बयान
स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ रामचरित मानस (Ramcharit Manas) पर विवादित बयानबाजी की थी। जिसके बाद संपूर्ण हिंदू समाज ने इस पर आक्रोष व्यक्त किया था। इसको देखते हुए फरवरी 2023 में कुछ लोगों ने स्याही फेंकी थी। उनके साथ दूसरी घटना वाराणसी में घटी, जहां लोगों ने काले झंडे दिखाए थे।