पांच दिनों के लिए बुलाया गया संसद का विशेष सत्र, प्रह्लाद जोशी ने दी जानकारी

18 सितंबर से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

359

संसदीय कार्यमंत्री (Parliamentary Affairs Minister) प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने घोषणा की कि संसद (Parliament) का विशेष सत्र (Special Session) 18 से 22 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी। उन्होंने कहा कि इस सत्र के दौरान सार्थक चर्चा की उम्मीद है।

सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट किया कि संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा (Lok Sabha) का 13वां सत्र और राज्यसभा (Rajya Sabha) का 261वां सत्र) 18 से 22 सितंबर तक बुलाया जा रहा है। इस सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी। उन्होंने कहा कि अमृत काल (Amrit Kaal) में बुलाए जा रहे इस सत्र के दौरान सार्थक चर्चा की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- अमरावती: स्वातंत्र्यवीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने किया खापर्डे वाड़ा का दौरा

मानसून सत्र के दौरान जमकर हुआ हंगामा
आपको बता दें कि संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चला था। इस दौरान मणिपुर हिंसा को लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दलों ने मणिपुर मुद्दे और पीएम मोदी के बयान पर चर्चा की मांग को लेकर सदन में हंगामा किया था।

विपक्ष लाया था अविश्वास प्रस्ताव
मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन भारत ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया था। इस पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला।

देखें यह वीडियो- रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की बेटियों को CM Yogi का उपहार

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.