SRILANKACRISIS दवा के लिए अब आपातकालीन स्वास्थ्य स्थिति

श्रीलंका में राजपक्षे की सर्वदलीय मंत्रिमंडल की योजना पर पानी फिर गया है। विपक्ष उनकी एक सुनने को तैयार नहीं है। इस बीत देश में नित नई दिक्कतें आ रही हैं। भोजन, दवाई और ईंधन समेत सबकुछ पर महंगाई मार गई है।

105

आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में दवाओं का संकट गहरा गया है। मंगलवार को देश में आपातकालीन स्वास्थ्य स्थिति का ऐलान किया गया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका के गवर्नमेंट मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन की आपातकालीन समिति ने बैठक के बाद इसकी घोषणा की। एसोसिएशन की इस बैठक के दौरान आपातकाल कानून लागू करने और दवा की गंभीर कमी को लेकर चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें – GORKHNATHTEMPLE यूट्यूब से बना कट्टरवादी, हमलावर अहमद की वह डिग्री बनी काल? – देखें वीडियो

असोसिएन के सचिव डॉ. शेनल फर्नांडो ने कहा है कि मरीजों की जान बचाने के लिए आपातकालीन स्वास्थ्य स्थिति की घोषणा करने का निर्णय लिया गया है। असोसिएन ने खुलासा किया कि सरकार के खराब प्रबंधन की वजह से देश में दवाओं की गंभीर कमी देखने को मिल सकती है।

तेल से लेकर चावल सबकुछ पहुंच दूर
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा हो चुकी है। सोमवार को करीब 2000 प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के आवास पर धावा बोल दिया। गुस्साये प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारें कीं। श्रीलंका में इस समय चना 600 रुपये प्रति किलोग्राम और मूंगफली 900 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। कोलंबो की मंडी में बासमती चावल की कीमत 400 रुपये से लेकर 480 रुपये प्रति किलोग्राम है। एक लीटर नारियल का तेल 900 रुपये है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.