देश के आंतरिक सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाने के लिए हरियाणा के सूरजकुंड में चिंतन शिविर शुरू हो गया है। दो दिनों तक चलने वाले इस शिविर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशेष रूप से शामिल हो रहे हैं।
शाह ने चिंतन शिविर के पहले दिन एनआईए को लेकर बड़ी घोषणा की। शाह ने कहा कि 2024 तक देश के सभी राज्यों में एनआईए की शाखाएं स्थापित की जाएंगी।
अनुच्छेद 370 हटाने के बाद आतंकी गतिविधियों में भारी कमी
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आंतकी गतिविधियों में काफी कमी आई है। शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में 34 प्रतिशत आतंकी गतिविधियां कम हुई हैं। इसके साथ ही सुरक्षा बलों के हुतात्मा होने के मामलों में भी 64 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि नागरिक की मौतों के मामले 90 प्रतिशत कम हुए हैं।
राज्यों को मिलकर काम करना होगाः शाह
अमति शाह ने कहा कि संविधान में कानून-व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी राज्यों को दिया गया है लेकिन अब कई ऐसे कानून अस्तित्व में हैं, जिनकी कोई सीमा नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी भी ज्यादातर कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्यों के पास ही है। ऐसे मे सीमा से परे अपराधों को रोकने में हम तभी सफल हो सकते हैं, जब सभी राज्य मिलकर चिंतन करें और रणनीति बनाएं।
चिंतन शिविर की खास बातें
-दो दिवसीय चिंतन शिविर में अगले 25 वर्ष में देश की आंतरिक सुरक्षा के रोडमैप पर चर्चा होगी।
– इस चिंतन शिविर को आखिरी दिन यानी 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के गृह मंत्रियों को संबोधित करेंगे। इस चितन शिविर में राज्यों के गृह मंत्रियों के साथ ही पुलिस महानिदेशक और केंद्र शासित राज्यों के उपराज्यपाल तथा प्रशासक भी उपस्थित रहेंगे।
-बैठक में सबसे अधिक जोर महिला सुरक्षा पर दिया जाएगा। 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने में नारी शक्ति की अहम भूमिका होगी। इसके लिए सुरक्षा उपलब्ध कराना जरुरी है।
Join Our WhatsApp Community