भारतीय जनता पार्टी के प्रचंड बहुमत की सरकार है और इसी कारण आज देश और प्रदेश में विकास की धारा बह रही है। विकास करना हमारी जिम्मेदारी है, जिसे हमारी सरकार बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभा रही है। नगर निगम के चुनाव में सपा, बसपा, कांग्रेस का दम निकल चुका है और यदि आप तराजू में तौल कर देखें तो भाजपा सभी दलों पर भारी है। यह बातें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा के महापौर पद के उम्मीदवार गणेश केसरवानी एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में राजर्षि टंडन सेवा केंद्र मलाक हरहर, फाफामऊ सेंट्रल अकैडमी झूंसी एवं दुर्गा पूजा पार्क सलोरी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।
‘यह तो सिर्फ झांकी, पिक्चर अभी बाकी’
केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि प्रयागराज का विकास जो हुआ है वह तो सिर्फ झांकी थी अभी पूरी पिक्चर बाकी है। प्रयागराज के विकास का जो हक है उसे हम पूरी तरीके से देकर रहेंगे। इसलिए आपसे निवेदन करता हूं कि प्रयागराज के बहुमुखी विकास के लिए भाजपा के ट्रिपल इंजन की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएं, जिसकी गूंज पूरे उत्तर प्रदेश में सुनाई पड़े।
गुंडों को मिटाने के लिए अभियान जारी
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जब प्रदेश के अंदर सपा की सरकार थी तो गुंडों का साम्राज्य था। लेकिन, आज गुंडों को मिटाने के लिए हमारी सरकार ने अभियान छेड़ रखा है। हमारी सरकार ने संकल्प ले रखा है कि हम अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश बनाकर छोड़ेंगे और भ्रष्टाचार मुक्त यूपी बनाएंगे।
ये भी पढ़ें- लव जिहाद हिन्दू महिलाओं के गर्भ पर आतंकी आक्रमण: प्रशांत संबरगी
उन्होंने कहा कि अगर सपा सरकार में पैरवी की गई होती तो मुख्तार अंसारी और अफजल अंसारी को बहुत पहले सजा मिल जाती। लेकिन, सपा सरकार ने इन अपराधियों की पैरवी नहीं की। हमारी सरकार की जोरदार पैरवी के कारण आज उन्हें सजा मिली है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे सरकारी नौकरियों से भ्रष्टाचार को समाप्त किया जा रहा है।
ये भी देखें- दोस्ती मीठी बातें, कर देता था ऐसा खतरनाक काम
Join Our WhatsApp Community