OP Rajbhar: बिहार और महाराष्ट्र के विधानसभा में उतरेगी ‘सुभासपा’, अकेले चुनाव लड़ेगी ओपी राजभर की पार्टी

ओपी राजभर ने अधिवेशन में सपा-बसपा समेत विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग दलितों और पिछड़ों के नाम पर सिर्फ राजनीतिक लाभ उठाते हैं, लेकिन जब उन्हें उनका हक देने की बात आती है तो पीछे हट जाते हैं।

83

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) अब महाराष्ट्र (Maharashtra) और बिहार (Bihar) में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। हाल ही में पार्टी ने महाराष्ट्र में अधिवेशन (Convention) किया और विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इस दौरान पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में 22 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी बिहार के 36 जिलों में पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जातिगत जनगणना की पुरजोर वकालत की। कहा कि जो काम सपा, कांग्रेस और बसपा नहीं कर पाई, वह मोदी जी ने कर दिखाया है। वह इसे भी कराएंगे। उन्होंने कहा, मैं 22 साल से जातिगत जनगणना कराने की बात कर रहा हूं। कांग्रेस ने सत्ता में रहने के बाद भी कभी जातिगत जनगणना की बात नहीं की।

यह भी पढ़ें – Rajouri Encounter: राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका

अन्य राज्यों में भी लड़ेगी चुनाव
सुभासपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में बिहार, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने के अलावा संगठन के ढांचे को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। उन्होंने कहा कि दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में गठबंधन न होने की स्थिति में पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने का फैसला किया है।

विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, सिर्फ तारीखों का ऐलान बाकी है
देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, हालांकि सभी पार्टियों ने अभी से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सबसे ज्यादा 105 सीटें जीती थीं, हालांकि इस चुनाव में शिवसेना भी भाजपा के साथ थी। बाद में शिवसेना ने एनडीए से गठबंधन तोड़ लिया और अब 2024 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना (उबाठा) एमवीए में है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.