Election Commission: सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार होंगे नए चुनाव आयुक्त, अधीर रंजन चौधरी ने दी जानकारी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह जानकारी दी है। यह फैसला प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री और नेता प्रतिपक्ष की तीन सदस्यीय समिति ने लिया है।

178

चुनाव आयोग (Election Commission) में चुनाव आयुक्तों (Election Commissioners) के दो खाली पदों पर नियुक्तियां (Appointments) कर दी गई हैं। इन पदों पर सुखबीर सिंह संधू (Sukhbir Singh Sandhu) और ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) का चयन किया गया है। चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर गुरुवार (14 मार्च) को फैसला लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में 7 लोक कल्याण मार्ग पर बैठक हुई। जिसमें सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार के नाम पर सहमति बनी। बैठक में लोकसभा (Lok Sabha) में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Choudhary) भी शामिल हुए।

मिली जानकारी के अनुसार, समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, अर्जुनराम मेघवाल और अधीर रंजन चौधरी शामिल हुए। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस बैठक में 6 नामों पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल ईडी की शिकायत पर जारी समन के खिलाफ पहुंचे सत्र अदालत, जानें क्या है प्रकरण

क्या बोले अधीर रंजन चौधरी?
बैठक के बाद अधीर रंजन चौधरी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”इस समिति में सरकार के पास बहुमत है, जिसमें दो नामों को मंजूरी दी गई है। एक केरल से ज्ञानेश कुमार और एक सुखविंदर संधू पंजाब से, चुनाव आयुक्त के रूप में चुना गया है। कृपया ध्यान दें चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह पद खाली है।

आगे अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्हें कल रात जांच के लिए 212 नाम दिए गए थे। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं कल रात दिल्ली पहुंचा और आज दोपहर में बैठक थी। मुझे 212 नाम दिए गए थे, कोई एक दिन में इतने सारे उम्मीदवारों की जांच कैसे कर सकता है? फिर, मीटिंग से पहले मुझे 6 शॉर्ट लिस्टेड नाम दिए गए। बहुमत उनके साथ है इसलिए उन्होंने वही चुना है जो वे बनाना चाहते थे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.