महाराष्ट्र की राजनीति की एक अहम पार्टी राकांपा का वजूद अपने पास रखने के लिए चाचा-भतीजे की आपसी खींचतान अब और जोर पकड़ती जा रही है। आज एनसीपी के दोनों गुटों की मुंबई में मीटिंग हुई। इस बैठक के माध्यम से दोनों गुटों नेर संख्या बल के सहारे एक दूसरे पर मनोवैज्ञानिक वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश की। दोनों गुटों के वरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने तर्कों के सहारे एक-दूसरे से अपने को सही ठहराने के उदाहरण देते दिखे।
शरद पवार गुट की बैठक मुंबई स्थित वाईबी चव्हाण सेंटर में हुई, जहां एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि मैं एक महिला हूं, रो भी सकती हूं और संघर्ष भी कर सकती हूं। आप हमारा अपमान करें, लेकिन हमारे पिता शरद पवार का नहीं। यह लड़ाई बीजेपी सरकार के खिलाफ है। बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है। सुले ने कहा कि मूल राकांपा शरद पवार के साथ है और मूल प्रतीक भी हमारे पास ही है।
भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते सुप्रिया सुले ने कहा, ‘उन्होंने हमारी पार्टी को भ्रष्टाचारी कहा। कहा कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा, लेकिन जब जरूरत पड़ी तो हमारी पार्टी को ही खा गए।’ सुले अजित पवार के बयान को नोटिस करते उनको कटघरे में खड़ा करती दिखीं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार की उम्र की बाबत अजित पवार द्वारा उठाये गये मुद्दे पर सुले ने कहा कि उम्र केवल एक संख्या है। इसका कोई मायना नहीं। अजित पवार के सत्ता में शामिल होने के तर्क पर सुप्रिया ने कहा कि सत्ता सुख नहीं लाती। बताया जा रहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख जयंत पाटिल ने वीडियो संदेश जारी कर पार्टी के सभी नेताओं और पदाधिकारियों से बैठक में आने की अपील की थी।
एनसीपी के कुल 53 विधायकों में शरद पवार गुट की बैठक कुल 18 विधायक, 3 एमएलसी और 5 सांसद मौजूद हैं। विधायकों में अनिल देशमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगणे, अशोक पवार, किरण लहमाटे, प्राजक्ता तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, जीतेंद्र अव्हाड, चेतन विट्ठल तुपे, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप क्षीरसागर और देवेंद्र भुयार शामिल हैं। 5 सांसदों में श्रीनिवास पाटिल (लोकसभा), सुप्रिया सुले (लोकसभा), अमोल कोल्हे (लोकसभा), फौजिया खान (राज्यसभा) वंदना चव्हाण (राज्यसभा) शामिल हैं। 3 एमएलसी में शशिकांत शिंदे, बाबाजानी दुरानी, एकनाथ खडसे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – क्या आप कभी रुकने वाले हैं या नहीं? अजित पवार का शरद पवार पर तंज
Join Our WhatsApp Community