Hindu Raksha Sena: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान की हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज निंदा की है। उन्हाेंने इसे हिंदुओं पर अपराेक्ष रूप से हमला करने का षड्यंत्र बताया और कहा कि भारत में जिहादियों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। साथ ही भारत सरकार से सलमान खुर्शीद जैसे मानसिकता के नेताओं की गंभीरता से जांच की मांग उठाई।
कांग्रेस नेता ने कहा क्या था?
दरअसल, सलमान खुर्शीद का बयान सामने आया है कि भारत में भी बांग्लादेश की स्थिति होने वाली है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास पर भी जनता पहुंचने वाली है तथा नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाएगी। इस पर महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने कहा कि सलमान खुर्शीद का बांग्लादेश की घटना को समर्थन करते हुए भारत में दोहराने का अर्थ हिंदुओं पर अपरोक्ष रूप से हमला करने का षड्यंत्र है। सलमान खुर्शीद और कांग्रेसी नेता भारत में गृह युद्ध की ओर संकेत कर रहे हैं। उनकी नियत पर संदेह प्रकट होता है।
ऐसी मानसिकता वाले नेताओं की हो जांच
हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने कहा कि भारत सरकार को सलमान खुर्शीद जैसे मानसिकता के नेताओं की गंभीरता से जांच करानी चाहिए। कहीं यह विदेशी ताकतों के हाथों में खेल तो नहीं रहे हैं। ऐसे लोग भारत में भी हिंदू-मुस्लिम दंगा कराकर हिंदुओं की हत्या करना चाहते हैं। इसकेे लिए भारत सरकार को कड़ा कदम उठाते हुए इन नेताओं को जेल में डालना चाहिए तथा इनकी विदेशी प्रवास पर नजर रखनी चाहिए।
Puja Khedkar: ‘सुराज्य अभियान’ ने राज्यपाल से की जांच की मांग! जानें क्या है पूरा मामला
जिहादियों के मंसूबे कभी नहीं होंगे पूरे
हिंदू रक्षा के सेवा के अध्यक्ष ने कहा कि भारत में जिहादियों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। जिहादियों ने अपने लिए देश अलग मांग लिया है। अच्छा हो समय से पहले सभी जिहादी पाकिस्तान चले जाएं। कहीं ऐसा ना हो कि हिंदुओं की सहनशीलता का धैर्य टूट जाए और फिर आपको किसी समुद्र में जाने के लिए विवश होना पड़े, इसलिए जिहादियों को अपनी आतंकवादी आदतें बिना विलंब करें छोड़ देना चाहिए और भारत के साथ समरसता के साथ रहना चाहिए वरना इसके भयंकर परिणाम भोगने पड़ सकते हैं।