स्वस्ति अस्तु विश्वस्य! के साथ पीएम मोदी ने किया G-20 summit का समापन

मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G-20 समिट का एक वर्चुअल सेशन (virtual session) और रखें। उस सेशन में हम इस समिट के दौरान तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं।

322

नई दिल्ली (New Delhi) में 09 सितंबर से आयोजित दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) का 10 सितंबर को समापन (ending) हो गया । इस सम्मेलन की घोषणा करते भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि अगले जी-20 की अध्यक्षता के लिए अधिकृत राष्ट्र ब्राज़ील को हम पूरा सहयोग देंगे और हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में, G-20 हमारे साझा लक्ष्यों को और आगे बढ़ाएगा। मैं ब्राज़ील के राष्ट्रपति और मेरे मित्र लूला-डी-सिल्वा को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और मैं उनको प्रेसीडेंसी (Presidency) का गेवल सौंपता हूँ।

भारत के पास नवंबर तक G-20 प्रेसीडेंसी
पीएम मोदी ने कहा कि जैसा आप सब जानते हैं, भारत (India) के पास नवंबर तक G-20 प्रेसीडेंसी की जिम्मेदारी है। अभी ढाई महीने बाकी हैं। इन दो दिनों में, आप सभी ने अनेक बातें यहां रखी हैं, सुझाव दिए हैं, बहुत सारे प्रस्ताव रखे हैं। हमारी ये ज़िम्मेदारी है कि जो सुझाव आए हैं, उनको भी एक बार फिर देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है।

नवंबर के अंत में  हो G-20 समिट का एक वर्चुअल सेशन
उन्होंने कहा कि मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G-20 समिट का एक वर्चुअल सेशन (virtual session) और रखें। उस सेशन में हम इस समिट के दौरान तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। इन सबकी डिटेल्स हमारी टीम आप सभी के साथ शेयर करेगी। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जुड़ेंगे। इसी के साथ, मैं इस G-20 समिट के समापन की घोषणा (Announcement) करता हूँ। वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर का रोडमैप सुखद हो। अपने संबोधन का अंत करते पीएम मोदी ने कहा, ”स्वस्ति अस्तु विश्वस्य! यानी संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार हो। 140 करोड़ भारतीयों की इसी मंगलकामना के साथ आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। ”

यह भी पढ़ें – Aditya L1 ने पृथ्वी की कक्षा में बढ़ने की तीसरी प्रक्रिया भी पूरी की

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.