स्वातंत्र्यवीर सावरकर का जीवन राष्ट्र कार्य के लिए समर्पित था। उनके राष्ट्र कार्यों से घबराई अंग्रेज सरकार ने उन्हें बंदी बनाया और इंग्लैंड से भारत भेज दिया था। स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी गिरफ्तारी को बाधा मानते हुए स्वातंत्र्यवीर सावरकर का जहाज जब फ्रांस के मार्सेय बंदरगाह पहुंचा तो वीर सावरकर ने समुद्र में छलांग लगा दी। यह घटना 8 जुलाई, 1910 को घटी थी।
ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश विधान परिषद हुई कांग्रेस मुक्त, ऐसा है गणित
भारतीय स्वतंत्रता इतिहास के इस स्वर्णिम अवसर को 112 वर्ष हो रहे हैं। इस अवसर पर स्वातंत्र्यवीर सावरकर के तैलचित्र का अनावरण महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यल राहुल नार्वेकर के हाथों होगा। इस तैलचित्र को सुहास बाहुलकर ने बनाया है। जिसका अनावरण सबेरे 9.30 बजे होना है।
Join Our WhatsApp Community