Farmers’ agitation: किसानों और केंद्र सरकार के बीच बन गई सहमति? जानिये क्या है खबर

14 फरवरी की बैठक केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल तबियत खराब होने के कारण स्ट्रेचर पर आए।

158

Farmers’ agitation: पंजाब के खनौरी व शंभू बार्डर पर आंदोलन कर किसानों व केंद्र सरकार के बीच 14 फरवरी की रात चण्डीगढ़ में पांचवे दौर की बैठक में कोई सहमति तो नहीं बनी लेकिन 22 फरवरी को कृषि मंत्री शिवराज चौहान की अध्यक्षता में बैठक के लिए सहमति बन गई है। छठे दौर की बैठक के लिए किसान संगठन सहमत हो गए हैं।

बैठक के बावजूद डल्लेवाल ने आमरण अनशन जारी रखने, पंधेर गुट ने 25 को दिल्ली कूच का फैसला कायम रखने का ऐलान किया।

केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में बैठक
14 फरवरी की बैठक केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल तबियत खराब होने के कारण स्ट्रेचर पर आए। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर, अभिमन्यु कोहाड़ समेत 28 सदस्यों के अलावा पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियाँ, लाल चंद कतारूचक, पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के अलावा केंद्र व पंजाब सरकार के अधिकारी शामिल हुए।

तीन घंटे चली बैठक
तीन घंटे चली बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बैठक बेहद अच्छे माहौल में हुई है। किसानों ने सिलसिलेवार अपनी मांगे रखी। जोशी ने कहा कि आज की बैठक की रिपोर्ट वह केंद्रीय कृषि मंत्री को देंगे। अगली बैठक 22 फरवरी को होगी। बैठक में केंद्र सरकार ने अपना रोडमैप किसानों के आगे रखा और 2014 से अब तक किसानों को अलग अलग माध्यमों से दी गई राशि तथा लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी।

केंद्र के प्रतिनिधियों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल से अनशन समाप्त करने की अपील की जिसे डल्लेवाल ने खारिज के दिया। बैठक के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि आज की बैठक बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई है। उन्होंने कहा कि किसान अगली बैठक में शामिल होंगे।

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि आज की बैठक में केंद्र सरकार द्वारा गठित कमेटी के साथ बैठक से इनकार कर दिया गया है। पंधेर ने कहा कि अगली बैठक दिल्ली में रखी जाए।

Mumbai: बिना अनुमति मस्जिदों पर लाउड स्पीकर लगाने वालों के खिलाफ करें कार्रवाई, किरीट सोमैया की घाटकोपर पुलिस से मांग

फिलहाल आंदोलन जारी रखने का एलान
पंधेर ने कहा कि किसानों के मसलों का हल केंद्र सरकार को करना है। पंधेर ने संघर्ष जारी रखने का ऐलान करते हुए कहा की 21 फरवरी को युवा किसान शुभकरण की बरसी उनके पैतृक गांव में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में किसानों की किसी भी बात का जवाब केंद्र के प्रतिनिधियों के पास नही था। बैठक में शामिल हुए पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियाँ ने कहा राज्य सरकार किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए मांगो को पूरा करवाने के लिए केंद्र से बातचीत में सहयोग करेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.