सत्यजीत तांबे ने जब से नासिक पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में अपनी निर्दलीय उम्मीदवारी दाखिल की है, तब से कांग्रेस में तांबे-थोरात बनाम पटोले विवाद बढ़ता जा रहा है। इस चुनाव में सत्यजीत तांबे की जीत के कुछ दिनों बाद बालासाहेब थोरात ने कांग्रेस के विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा दे दिया। थोरात के इस्तीफे के बाद अब लगता है कि नासिक में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा जिलाध्यक्ष के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया है।
हाल के पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में बालासाहेब थोरात और सुधीर तांबे सहित उनके परिवारों के साथ कांग्रेस द्वारा किए गए व्यवहार के विरोध में पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। इसमें नासिक के पेठ तालुका के कांग्रेस के कई पदाधिकारी शामिल हैं।
इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों के नाम
तालुका अध्यक्ष विशाल जाधव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप भोये, एनएसयूआई अध्यक्ष ललित मनभाव, सहकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कुमार भोंडवे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रेखा भोये, महिला नगर अध्यक्ष रुक्मिणी गदेर, गीता जाधव, विकास सतपुते, राहुल बिरारी, दिनेश भोये, कैलास गादर ने इस्तीफा दे दिया है। इन्होंने सामूहिक त्याग पत्र जिला अध्यक्ष डॉ. तुषार शेवाले को भेजा है। साथ ही इस उसकी कॉपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को भी सौंपी गई है।