Telangana Assembly Elections: देश में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के साथ ही तेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव हो रहा है। लेकिन चुनावी इतिहास की दृष्टि से तेलंगाना में इस साल कुछ खास हो गया है। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में पहली बार महिला मतदाताओं (women voters) की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक हो गई है।
तीस नवंबर को होगा मतदान
तेलंगाना में नवीनतम मतदाता सूची के अनुसार पुरुष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं का अनुपात एक हजार दशमलव दो हो गया है। राज्य में 3 करोड़ 26 लाख 18 हजार 205 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 62 लाख 418 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 63 लाख 1 हजार 705 है। बता दें कि इस वर्ष जनवरी में यह 992 था, जबकि पिछले महीने यह 998 था। राज्य में तीस नवंबर को मतदान कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Nainital: जौरासी खैरना के पास खाई में गिरी बोलेरो, सुबह मिली सूचना, पढ़ें यात्रियों का हाल
Join Our WhatsApp Community