Patanjali Yogpeeth: देश काे विदेशी कंपनियों से कैसे मिलेगी आर्थिक आजादी? स्वामी रामदेव ने दिया यह मंत्र

ध्वजारोहण के पश्चात पत्रकारों से वार्ता करते हुए योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि देश को राजनीतिक आजादी मिल चुकी है।अब आर्थिक व चिकित्सा की आजादी की भी जरूरत है।

354

Patanjali Yogpeeth में स्वतंत्रता दिवस पर याेगगुरु स्वामी रामदेव ने राष्ट्रीय ध्वजाराेहणा किया। उन्हाेंने देश को अब राजनीतिक आजादी के साथ आर्थिक व चिकित्सा की आजादी की भी जरूरत बताई है।

ध्वजारोहण के पश्चात पत्रकारों से वार्ता करते हुए योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि देश को राजनीतिक आजादी मिल चुकी है।अब आर्थिक व चिकित्सा की आजादी की भी जरूरत है।

भारतीय बाजार पर विदेशी कंपनियों का कब्जा
योग गुरु ने कहा कि विदेशी कंपनियों ने भारतीय बाजारों में कब्जा किया हुआ है और देश का धन विदेशों में पहुंच रहा है। जब तक देश को विदेशी कंपनियों से मुक्ति नहीं मिलती, तब तक आर्थिक आजादी संभव नहीं है। बाबा रामदेव ने अनेक प्रकार की आजादियों का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य की आजादी पर कहा कि एलोपैथी की जहरीली व सिंथेटिक दवाओं से करोड़ों लोगों की मौत हर साल हो रही है।

Landslide: वायनाड हादसे से देश के ‘इन’ दो प्रदेशों को लेनी चाहिए सीख, ताकि बचाई जा सके हजारों जिंदगियां

पतंजलि का चिकित्सा व उपचार की आजादी का आंदोलन
पतंजलि वैलनेस, योगग्राम व निरामयम आदि चिकित्सा व उपचार की आजादी का आंदोलन है। उन्होंने नशाखोरी के विरोध और अन्य बुराइयों के विरुद्ध जागरूकता चलाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि हमें भाषावाद, प्रांतवाद तथा जातीय एवं मजहबी उन्माद से देश को हर कीमत पर बचाना है। कुछ लोग इस तरह के उन्मादों के माध्यम से देश में अराजकता फैलाना चाहते है। इससे हमें सचेत रहना है। उन्होंने बांग्लादेश के हुक्मरानों को चेतावनी देते हुए कहा कि अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले और अत्याचार नहीं रुके तो बांग्लादेश को बुरा अंजाम भुगतना पड़ सकता है।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.