बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) का बजट सत्र (Budget Session) सोमवार से शुरू हो रहा है। इस सत्र के काफी हंगामेदार होने की संभावना है। विधानसभा सचिवालय (Assembly Secretariat) ने 12 फरवरी के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही तय कर दी है।
मंत्री विजय कुमार चौधरी (Minister Vijay Kumar Chaudhary) ने बताया कि राज्यपाल के संबोधन के बाद विधानसभा अध्यक्ष (Assembly Speaker) अवध बिहारी चौधरी (Avadh Bihari Chaudhary) को हटाये जाने संबंधी अविश्वास प्रस्ताव (संकल्प) को विचार के लिए सदन में रखा जायेगा। इस पर चर्चा होगी। उस चर्चा को संपादित करने का प्रावधान है। वर्तमान अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी पुकारेंगे कि कितने लोग अध्यक्ष को हटाने के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं। इस संबंध नियमावली के अनुसार कम से कम 38 सदस्यों को खड़ा होकर उसका समर्थन करना है। यदि 38 या उससे अधिक सदस्य अध्यक्ष को हटाने के प्रस्ताव के समर्थन में खड़े होंगे तो संविधान के अनुसार वो प्रस्ताव वैधानिक रूप से स्वीकृत हो जाता है।
यह भी पढ़ें- Farmers Protest: किसान संगठनों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद राजधानी में कई बॉर्डर सील, वाहनों की कड़ी चेकिंग
इस पूरे मामले पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में हंगामा होने की संभावना है। इस कार्यवाही के दौरान अपने-अपने सदस्यों को सदन में मौजूद रहने को लेकर सभी पार्टियों ने व्हिप जारी कर दिया है। अध्यक्ष को लेकर जो निर्णय होगा उसके अनुसार फिर नये चुने गये अध्यक्ष के आसन पर बैठने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में प्रस्ताव रखेंगे कि ‘यह सभा वर्तमान राज्य मंत्रिपरिषद में विश्वास व्यक्त करती है।’ फिर सदन के अध्यासी सदस्यों का मनोनयन होगा और कार्यमंत्रणा समिति गठित की जायेगी।
फ्लोर टेस्ट को लेकर सत्ता और विरोधी खेमा दोनों ओर से विधायकों को एकजुट रखने की कवायद चरम पर रही। रात्रि भोज और बैठकों का दौर जारी। सियासी अफरातफरी के बीच पटना में काफी गहमागहमी रही। भाजपा के विधायक बोधगया के प्रशिक्षण शिविर से और कांग्रेस के विधायक हैदराबाद की सैर कर पटना लौट आए हैं। जदयू ने विधानमंडल दल की बैठक की। वहीं, राजद और वाम दलों के विधायक तेजस्वी यादव के आवास पर शनिवार शाम से ही जमे हैं। कांग्रेसी भी इनके साथ आ जुटे हैं। जदयू के विधायकों को चाणक्या होटल में ठहराया गया है। यहीं से सभी को सीधे विधानसभा ले जाया जाएगा।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community