Lok Sabha Elections: आगामी लोकसभा चुनाव(Upcoming Lok Sabha Elections) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केन्द्रीय चुनाव समिति(Central Election Committee) की पहली बैठक 29 फरवरी को आयोजित होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के साथ जेपी नड्डा(JP Nadda) मौजूद रहेंगे। इसके साथ समिति के सदस्य गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, सर्वानंद सोनोवाल, भूपेन्द्र यादव और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे।
120 उम्मीदवारों की सूची हो सकती है जारी
इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए करीब 120 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है। पहली सूची में केन्द्रीय मंत्रियों के साथ कई दिग्गजों के नाम शामिल किए जा सकते हैं।
हारी हुई सीटों पर विशेष ध्यान
सूत्रों के अनुसार इस अहम बैठक में 2019 में हारी हुई कुछ सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा सकते हैं। इस बैठक से पहले बुधवार शाम को भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई राष्ट्रीय महासचिवों के साथ भाजपा कोर ग्रुप कमेटी की बैठक की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि गत 24 फरवरी को पार्टी मुख्यालय पर कई राज्यों के कोर ग्रुप की बैठक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई थी। उस दौरान उप्र, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई थी।
Join Our WhatsApp Community