ओमिक्रोन के खतरे के मद्देनजर देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनाव पर तलवार लटकने लगी है। 27 दिसंबर को इस संबंध में चर्चा करने के लिए चुनाव आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की बैठक होनी है। बैठक में देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अगले कुछ महीनों में होने वाले चुनावों को स्थगित करने को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है।
बता दें कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है और फिलहाल उत्तर प्रदेश समेत अन्य पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को कुछ समय के लिए टालने की सलाह दी है। चुनाव आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव बैठक में उच्च न्यायालय की इस सलाह पर भी गंभीरता से विचार किए जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः ओमिक्रोन का खौफः यूपी चुनाव को लेकर उच्च न्यायालय ने दी यह सलाह
इस बात के लिए पीएम की प्रशंसा
बता दें कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कोरोना के खिलाफ मुफ्त टीकाकरण की दिशा में सरकार की पहल के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा भी की है। न्यायालय ने कहा कि कोरोना को रोकने की दिशा में पीएम का प्रयास सराहनीय है। न्यायालय उनकी प्रशंसा करता है और प्रधानमंत्री से इस भयानक महामारी की स्थिति को देखते हुए सख्त कदम उठाने का अनुरोध करता है। वे रैलियों, बैठकों और आगामी चुनावों को रोकने तथा स्थगित करने पर विचार करें।