उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने मंगलवार (13 फरवरी) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के चमत्कारिक व्यक्तित्व (Charismatic Personality) और नेतृत्व (Leadership) की दुनिया कायल है। लेकिन, इससे कांग्रेस (Congress) घायल है। प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे पर रवाना होने के बाद मौर्य ने कहा, अबू धाबी (मुस्लिम देश) में मंदिर। बार-बार मोदी सरकार।
मौर्य ने एक्स पोस्ट में लिखा कि गांधी परिवार का अन्याय सहते-सहते कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी छोड़ने के लिए वह वक्त चुना जब राहुल गांधी खुद न्याय यात्रा पर हैं। इस यात्रा के महाराष्ट्र तक पहुंचने तक पता नहीं कितने और इस पार्टी को बाय-बाय कर देंगे। जन-जन की यही पुकार। बार-बार मोदी सरकार। फांसी की सजा से भी विदेशी धरती (कतर) से भारत माँ के लाडलों को जो बचाकर लाए, उन्हें प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं! मोदी हैं तो मुमकिन है! तीसरी बार मोदी सरकार!
अबू धाबी (मुस्लिम देश) में हिंदू मंदिर।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के चमत्कारिक व्यक्तित्व और नेतृत्व की दुनिया क़ायल है। लेकिन इससे कांग्रेस घायल है।#बार-बार मोदी सरकार।— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 13, 2024
यह भी पढ़ें- West Bengal: राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने छह जगहों पर की छापेमारी
2024 में हर बूथ पर खिलेगा बड़े अंतर से कमल का फूल: केशव मौर्य
उप-मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि अन्य वर्गों के साथ ओबीसी समाज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। 2024 में हर बूथ पर खिलेगा बड़े अंतर से कमल का फूल। नीयत और नीति जब एक साथ जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है तब जनता की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर होता है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community