भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में स्थान पाने के लिए बधाई दी है। साथ ही कहा कि पीएम मोदी जैसा विश्व में कोई नहीं है। उन्होंने विश्व में लोकप्रियता का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। भारत माता को पीएम मोदी जैसे सुपुत्र पर नाज है। देशवासियों को अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है।
नंद किशोर यादव ने 20 मार्च को पटना में कहा कि अमेरिकी ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर मॉर्निंग कंसल्ट के अनुसार पीएम मोदी 77 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं।
13 नेताओं को पछाड़कर फिर बने एक नंबर
यह नवीनतम डेटा 18 मार्च को जारी किया गया है। सर्वे में दुनिया के 13 नेताओं को शामिल किया गया। पीएम मोदी के बाद मेक्सिको के एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर दूसरे नंबर पर हैं, जिनकी अप्रूवल रेटिंग 63 फीसदी है। इटली के मारिया द्राघी की अप्रूवल रेटिंग 54 और जापान के फुमियो किशिदा को 45 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली है।
Global Leader Approval: Among All Adults https://t.co/wRhUGstJrS
Modi: 77%
López Obrador: 63%
Draghi: 54%
Scholz: 45%
Kishida: 42%
Trudeau: 42%
Biden: 41%
Macron: 41%
Morrison: 41%
Moon: 40%
Bolsonaro: 39%
Sánchez: 38%
Johnson: 33%*Updated 03/17/22 pic.twitter.com/JKqrWP6SVO
— Morning Consult (@MorningConsult) March 17, 2022
बढ़ाया देश का गौरव
भाजपा विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक स्तर पर देश का गौरव बढ़ाया है। संकट के समय पूरी दुनिया उम्मीद भरी नजर से आज भारत की ओर देखती है। रूस और यूक्रेन के बीच हो रही जंग में ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत न सिर्फ भारतीयों को, अपितु पड़ोसी देशों के लोगों को भी स्वदेश लाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। वहीं, दोनों देशों के विवाद को बातचीत के माध्यम से हल कराने के प्रयास में भी पीएम मोदी लगातार जुटे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ग्लोबल लीडर बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।