Capital: दिल्ली के इलाकों में जमा गंदगी को लेकर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी सरकार पर तंज कसा है। सांसद ने दिल्ली की बदहाल स्थिति के लिए अपनी पार्टी के नेताओं को घेरा है। स्वाति मालिवाल दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ग्राउंड पर जाकर औचक निरीक्षण कर रही हैं। वह दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जमा कूड़े के ढेर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल कर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय से सवाल कर रही हैं।
केजरीवाल पर भड़कीं
स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि दिल्ली का क्या बुरा हाल कर रखा है। दिल्ली के लाखों लोग यहां ऐसी गंदगी में रहने को मजबूर हैं। कूड़ा सड़कों तक आ गया है, जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है।केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहती हैं कि खुद को राजा समझते हो, अपनी तुलना श्रीकृष्ण से करते हो, आपके शासन में गौमाता किस हाल में कूड़ा खा रही है। कभी अपने शीशमहल से बाहर निकल कर देखो।
केजरीवाल की भाषा में ही दे रही है जवाब
स्वाति मालीवाल ने मेयर शैली ओबेरॉय को चेतावनी देते हुए कहा कि ये कूड़ा साफ़ करवाओ अन्यथा इससे ज्यादा कूड़ा आपके घर के सामने फेंकने आएंगे। आप सांसद स्वाति मालीवाल ने बाकायदा एक वीडियो भी शेयर किया।
Maharashtra: उप मुख्यमंत्री फडणवीस की बढ़ी सुरक्षा, अपराध अन्वेषण विभाग ने दिया था ये फीडबैक
भाजपा में शामिल होंगी?
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि स्वाति मालीवाल भाजपा में शामिल हो सकती हैं। मुख्यमंत्री आवास पर कथित रूप से पिटाई होने के बाद स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। ऐसे में केजरीवाल को राजनीतिक पटखनी देने के लिए भाजपा का दामन थाम सकती है।