दूसरे देशों से आने वाले कैसे लोगों को दी जाएगी भारत की नागरिकता? रक्षा मंत्री ने बताया

उत्तर प्रदेश के कांठ विधानसभा में आयोजित जनसभा कार्यक्रम में मौसम खराब होने की वजह से लगभग 2 घंटे विलंब से पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा में देर से जरूर आया हूं लेकिन दुरुस्त आया हूं।

145

धार्मिक उत्पीड़न की वजह से भारत आने वाले सभी लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी। यह बात केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 3 फरवरी को कांठ विधानसभा के पट्टी मौढ़ा गांव के महर्षि दयानंद कॉलेज के मैदान आयोजित जनसभा में कहीं। रक्षा मंत्री ने कांठ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मौजूदा विधायक राजेश सिंह चुन्नू को जिताने का आह्वान किया।

कांठ विधानसभा में आयोजित जनसभा कार्यक्रम में मौसम खराब होने की वजह से लगभग 2 घंटे विलंब से पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा में देर से जरूर आया हूं लेकिन दुरुस्त आया हूं।

एक बार फिर योगी सरकार
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कमल ही खिलने जा रहा है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने क्या किया है, यह आप अच्छे से जानते हैं। बस यकीन दिलाना चाहता हूं कि पार्टी ने कभी आपके भरोसे को न टूटने दिया है और न टूटने देगी।

राहुल गांधी पर बोला हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश नीति वाले बयान पर राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि मोदी सरकार की गलत नीति के कारण चीन के हौंसले बढ़े हैं। उनको अपनी पुरानी सरकारों के फैसले शायद याद नहीं हैं। ये हमारी विदेश नीति का ही परिणाम है कि आज चीन पीछे हटने को मजबूर हुआ है। हमने तो एक टुकड़ा भी जाने नहीं दिया। हमारी सेना ने तो गलवान घाटी में बहादुरी का परिचय दिया और देश की सीमा की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उस पर राहुल सवालिया निशान लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में अब इन शहरों के भी बदलेंगे नाम, केंद्र ने दी स्वीकृति तो मुख्यमंत्री ने माना आभार!

योगी के साथ ही मोदी सरकार की भी सराहना
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बनी तो हमने आतंकवाद पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया। उन्होंने कहा कि पहले घोषणा पत्र में शामिल किया था कि जब हमारी केंद्र में सरकार बन जाएगी तो अनुच्छेद 370 को हटाकर मानेंगे और हमने उसे करके दिखाया। जबकि स्वतंत्रता के समय की सरकार ने कहा था कि भारत का विभाजन नहीं होना चाहिए, लेकिन देश का विभाजन हुआ।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.