Prime Minister नरेन्द्र मोदी(Narendra Modi) 15 मार्च तमिलनाडु में कन्याकुमारी दौरे(kanyakumari tour in tamilnadu) पर पहुंच रहे हैं। इसके लिए सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी(tight security arrangements) कर दी गई है। तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को इसके लिए तैनात(More than three thousand policemen deployed for this) किया गया है।
यह है कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी का एक महीने के भीतर तीसरी बार 15 मार्च को तमिलनाडु में कार्यक्रम है। मोदी कन्याकुमारी के अगाथीस्वरम में विवेकानन्द कॉलेज में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से कन्याकुमारी पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।
Bhutan PM: भूटान के प्रधानमंत्री पहुंचे भारत, पद संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत यह सुनिश्चित किया गया है कि जिस सड़क से उनका काफिला गुजरेगा, हेलिपैड और सरकारी गेस्ट हाउस पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खोजी कुत्तों को तैनात किया गया है।