Lok Sabha Elections: आज पीएम मोदी झारखंड और बंगाल में करेंगे चुनावी कार्यक्रम, यूपी और बिहार में विपक्ष पर गरजेंगे अमित शाह

प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड में एक और पश्चिम बंगाल में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वे 11 बजे झारखंड के जमशेदपुर में चुनावी रैली के बाद पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे।

445

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पांचवें चरण के लिए प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार (19 मई) को झारखंड (Jharkhand) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पार्टी उम्मीदवारों (Candidates) के लिए चुनावी जनसभाओं (Election Rallies) को संबोधित करेंगे। जबकि गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) में पार्टी के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड में एक और पश्चिम बंगाल में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वे 11 बजे झारखंड के जमशेदपुर में चुनावी रैली के बाद पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज 12.45 बजे पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और दोपहर ढाई बजे पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। दिन के अंतिम चुनावी कार्यक्रम के रूप में प्रधानमंत्री मेदि नीपुर का दौरा कर शाम करीब 4.15 बजे चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें- Air India Flight Fire: बेंगलुरु से कोच्चि जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

झारखंड और पश्चिम बंगाल दौरा करने के बाद पीएम मोदी रविवार शाम 7 बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगे। भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री भगवान जगन्नाथ मंदिर में ‘दर्शन-पूजन’ करेंगे। इसके बाद सुबह 8 बजे पुरी में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज उत्तर प्रदेश और बिहार में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे प्रयागराज के सोरांव और जौनपुर के मड़ियाहूं में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद वे बिहार रवाना हो जाएंगे। बिहार के बेतिया के बड़ा रमना मैदान में शाम करीब चार बजे चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे। वे कैथल जिले के कुरुक्षेत्र में सुबह 11 बजे जनसभा करेंगे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.