Israel-Hamas war: लेबनान के दक्षिणी बेरूत (Beirut) के उपनगर में हुए एक विस्फोट (explosion) में हमास के शीर्ष अधिकारी सालेह अरौरी की मौत (Hamas official Saleh Arouri killed) हो गई है। इसकी पुष्टि लेबनान के हिजबुल्ला समूह के टेलीविजन स्टेशन ने की है।
हमास की सैन्य शाखा के संस्थापकों में से एक था सालेह अरौरी
हमास की सैन्य शाखा के संस्थापकों में से एक सालेह अरौरी ने वेस्ट बैंक में समूह का नेतृत्व किया था। सात अक्टूबर को हमास-इजराइल युद्ध शुरू होने से पहले ही इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अरौरी की जान लेने की धमकी दी थी। इस विस्फोट को लेकर इजराइली अधिकारियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा कि एक इजराइली ड्रोन द्वारा अंजाम दिए इसे विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। लेबनान की राजधानी का दक्षिणी उपनगर मंगलवार शाम एक विस्फोट से दहल गया जिससे आतंकवादी समूह हिजबुल्ला के गढ़ में अफरा-तफरी मच गई।
इजराइली सैनिकों और हिजबुल्ला के बीच दो महीनों से जारी है गोलीबारी
यह विस्फोट लेबनान की दक्षिणी सीमा पर इजराइली सैनिकों और हिजबुल्ला के सदस्यों के बीच दो महीने से अधिक समय से जारी भारी गोलीबारी के दौरान हुआ। इससे पहले दिन में हिजबुल्ला ने कहा कि उसके लड़ाकों ने लेबनान-इजराइल सीमा पर इजराइली सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर कई हमले किए। (हि.स.)
यह भी पढ़ें – Mumbai: मकोका अपराध का मुख्य शातिर अपराधी उत्तर प्रदेश से दबोचा गया, जानिये कौन है ‘वो’
Join Our WhatsApp Community