Lok Sabha Elections 2024: बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी तृणमूल कांग्रेस, ममता बनर्जी आज करेंगी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार 10 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगी और लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी।

155

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने रविवार (10 मार्च) को कोलकाता (Kolkata) के ब्रिगेड परेड ग्राउंड (Brigade Parade Ground) में ‘जन गर्जना सभा’ (Jan Garjana Sabha) का आयोजन किया है। इस सभा से तृणमूल कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का बिगुल फूंकेगी। मिली जनकारी के अनुसार, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों (Candidates) की घोषणा करेंगी। राजनीतिक जानकारों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले चुनाव (Elections) लड़ेंगी।

टीएमसी पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। यह साफ हो गया है कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़ें- Haryana: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका, सांसद ब्रिजेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा

ब्रिगेड परेड ग्राउंड से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
मिली जानकारी के अनुसार, ‘जन गर्जना सभा’ में सीएम ममता अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी करेंगी। यह पहली बार है कि पार्टी ब्रिगेड परेड ग्राउंड से एक सार्वजनिक रैली में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम ममता बनर्जी ने एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने लोगों से इस विशाल रैली में शामिल होने का आग्रह किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बंगाल के धैर्य और शिष्टाचार को उसकी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए।’

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.