उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकायों में भी बहुमत की सरकार बनाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार से विकास की गति को और रफ्तार मिलेगी। भ्रष्टाचार समाप्त होगा। विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने नवयुवकों को रोजगार तो नहीं दिए, परंतु तमंचा जरूर पकड़ा दिए। उन्होंने कहा कि अब नवयुवकों के हाथ में तमंचा नहीं टैबलेट है।
भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम
सीएम योगी गुरुवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रवीन कुमार अग्रवाल एवं सभासदों सहित जिले की चार नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सभासद उम्मीदवारों के समर्थन में शहर के विवेकनगर स्थित सर्कस ग्राउंड में जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि त्रेता युग में इसी धरती पर हनुमान जी ने कालनेमि का वध किया था। अब हर भ्रष्टाचारी पर और लगाम लगेगी। उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम के पुत्र कुश ने इसके नव निर्माण में अपना योगदान किया था।
ये भी पढ़ें- अनिल दुजाना पर यूपी एसटीएफ का हमला, मुठभेड़ में ढेर
नवयुवकों को मिलेगा रोजगार
योगी ने कहा कि 2014 के बाद से देश में परिवर्तन आया है। किसान सहकारी चीनी मिल का विकास किया जा रहा है। पूर्वांचल की लाइफ लाइन बना सुल्तानपुर महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी ने यहीं से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शुभारंभ किया था। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक गलियारों का विकास होगा, जिससे नवयुवकों को रोजगार भी मिलेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आपातकालीन स्थिति में वायुसेना और अन्य वायुयान उतर सकते हैं। यहां के लोगों को देश और दुनिया में जाने के लिए पड़ोसी जनपद अयोध्या से वायु सेवा प्रारंभ की जाएगी।
ये भी देखें- नौ वर्षों में बदली देश की तस्वीर – सीएम योगी
Join Our WhatsApp Community