मणिपुर मुद्दे पर संसद में चर्चा हो सके इसके लिए सत्ता पक्ष विपक्ष के साथ सहमति बनाने में लगा है। इस संबंध में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने के लिए संसद भवन स्थित उनके दफ्तर पहुंचे थे। इस दौरान सत्ता पक्ष के दोनों नेताओं ने मणिपुर पर चर्चा को लेकर खड़गे से लंबी बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश की है।
असल में विपक्ष मणिपुर मुद्दें पर लगातार चर्चा की मांग कर रहा है। विपक्षी दलों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदन में खुद मणिपुर मुद्दे पर जवाब दें। लेकिन सत्ता पक्ष का कहना है कि मणिपुर मुद्दें पर नियम के तहत गृह मंत्री अमित शाह जवाब देंगे। विपक्ष इस बात को मानने को तैयार नहीं है। इसलिए दोनों सदनों में इस मुद्दे को लेकर चर्चा नहीं हो पा रही है। अब सत्ता पक्ष विपक्ष के साथ मिलकर मुद्दे का समाधान निकालने की पहल में जुटा है। इस मुद्दे को लेकर खुद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी आज सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।
यह भी पढ़ें –विश्व में बजा भारत की अर्थव्यवस्था का डंका! जानिये, अमेरिका, चीन और अन्य देशों का क्या है हाल
Join Our WhatsApp Community