Udhayanidhi Stalin: उदयनिधि स्टालिन के फिर बिगड़े बोल, राम मंदिर पर कही ऐसी बात

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन एक बार फिर हिंदू धर्म के खिलाफ बयान दिया है। इस समय स्टालिन ने अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर पर अपमानजनक टिप्पणी की है।

274

Udhayanidhi Stalin: इस समय देशभर में अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिस्ठा कार्यक्रम को लेकर हिंदुओं में उत्सुकता बढ़ी हुई है। जहां हर तरफ खुशी का माहौल है, वहीं बीजेपी विरोधी राजनीतिक दल इसकी आलोचना कर रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) एक बार फिर हिंदू धर्म के खिलाफ बयान दिया है। इस समय स्टालिन ने अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर (Shri Ram Temple) पर अपमानजनक टिप्पणी की है, इससे स्टालिन के खिलाफ एक बार फिर गुस्से का माहौल बन गया है।

MNREGA Scam: ममता सरकार का नया घोटाला? कलकत्ता उच्च न्यायालय ने दिया यह निर्देश

स्टालिन ने क्या कहा?
मीडिया से बात करते हुए उदयनिधि स्टालिन से राम मंदिर के ख़िलाफ़ उठाए सवाल। उदयनिधि ने कहा, “डीएमके किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है, करुणानिधि हमेशा कहते थे। मंदिर बनाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मस्जिद तोड़कर मंदिर बनाना हमें मंजूर नहीं है। अध्यात्म और राजनीति को मत मिलाइये।” इससे पहले भी स्टालिन (उदयनिधि स्टालिन) हिंदू धर्म के खिलाफ बोल चुके हैं। उदयनिधि ने इससे पहले सनातन धर्म की तुलना कोरोना और डेंगू जैसी बीमारियों से की थी. इसको लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.