Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे को दिल्ली से नहीं मिला कुछ, निराश होकर लौटे घर! जानें BJP का क्या है कहना

दिल्ली की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की। एक दिन पहले उन्होंने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की थी।

394
शिवसेना उद्धव ठाकरे
सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने शुक्रवार (9 अगस्त) को कहा कि शिवसेना (Shiv Sena) (उबाठा) नेता और प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) दिल्ली (Delhi) से खाली हाथ लौटे, क्योंकि उन्हें आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों (Maharashtra Assembly Elections) के लिए महाविकास आघाडी (Mahavikas Aghadi) का मुख्यमंत्री पद (Chief Minister Post) का चेहरा होने का आश्वासन नहीं मिला। बता दें कि दिल्ली के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान ठाकरे ने गुरुवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Congress Leader Sonia Gandhi) से मुलाकात की। एक दिन पहले उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से भी मुलाकात की थी। ठाकरे गुरुवार देर शाम अपनी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ मुंबई लौट आए।

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने मीडिया से कहा कि ठाकरे को दिल्ली में तीन दिन रहने के बाद खाली हाथ लौटना पड़ा। हालांकि, उन्हें मुख्यमंत्री पद फिर से मिलने की उम्मीद थी। उपाध्याय ने दावा किया, “महाराष्ट्र के लिए कुछ भी भूल जाइए, शिवसेना प्रमुख अपने लिए भी कुछ हासिल नहीं कर पाए।”

यह भी पढ़ें- Paris Olympics: पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने पहलवान अमन सहरावत को कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई

निराश हैं ठाकरे
केशव उपाध्याय ने आगे दावा किया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण द्वारा यह घोषणा किए जाने से ठाकरे निराश हैं कि मुख्यमंत्री के बारे में निर्णय विधानसभा चुनाव के बाद लिया जाएगा।

वह मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए दिल्ली में अपना मामला आगे बढ़ाते रहे, लेकिन खाली हाथ लौट आए।”

ठाकरे अपने परिवार के साथ मुंबई लौटे
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे का यह दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा था। इसमें सीट शेयरिंग से लेकर सीएम फेस तक पर चर्चा के कयास लगाए जा रहे थे। इस बीच गुरुवार देर शाम उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ मुंबई लौट आए।

देखें यह वीडियो –

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.