कृषि उत्पन्न बाजार समिति चुनाव: मविआ में ठाकरे सेना का कद हो सकता है छोटा? भाजपा नंबर 1 तो नंबर 2 पर यह विपक्षी दल

कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव परिणामों ने एक मोटा मोटी सभी दलों की स्थिति का आभास करा दिया है। इसको लेकर राज्य में नए राजनीतिक समीकरण बने तो आश्चर्य नहीं होना चाहिये।

155
कृषि उत्पन्न बाजार समिति
कृषि उत्पन्न बाजार समिति चुनाव में भाजपा और एनसीपी को बड़ी मिती सफलता

महाराष्ट्र में 236 कृषि उत्पन्न बाजार समिति (APMC) के चुनाव परिणाम आ गए हैं, इसमें नंबर 1 का दल बना है भारतीय जनता पार्टी और नंबर 2 पर है राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)। महाविकास आघाड़ी गठबंधन में अब तक उद्धव ठाकरे को नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन कृषि उत्पन्न बाजार समिति (APMC) के परिणामों में उनके दल की जो साख गिरी है, उससे ठाकरे की सेना का कद छोटा होना स्वाभाविक हो गया है।

किसे कितनी कृषि उत्पन्न बाजार समिति (APMC) पर विजय
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 67 बाजार समितियों पर विजय हासिल कर नंबर एक बन कर उभरी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) 58 कृषि उत्पन्न बाजार समिति पर विजय हासिल करके दूसरे स्थान पर है। भाजपा और उसके सहयोगी दल शिवसेना (शिंदे गुट) को 14 कृषि उत्पन्न बाजार समिति पर जीत मिली हैं। भाजपा और उसके सहयोगी दल ने कुल 81 बाजार समितियों पर वर्चस्व बनाया है।

इस चुनाव में महाविकास आघाड़ी के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को 58, कांग्रेस को 50 और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी को 18 बाजार समितियों पर विजय मिली है। इस तरह महाविकास आघाड़ी ने तीनों सहयोगी दलों में मिलकर कुल 126 कृषि उत्पन्न बाजार समिति (APMC) पर विजय हासिल की है। 29 बाजार समितियों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं।

ये भी पढ़ें – चुनावी सभा में विपक्ष पर गरजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बयान वीर के बाण
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि इन नतीजों से पता चल गया है कि आम जनता के बीच सरकार विरोधी लहर चल रही है। शिंदे गुट के नेता और मंत्री अब्दुल सत्तार ने बताया कि कृषि उत्पन्न बाजार समिति (APMC) का यह चुनाव छोटे स्तर का था। आगामी चुनाव में भाजपा और सहयोगी दलों की ही जीत होने वाली है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.