प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए मंत्रियों की सेना को तैनात करने का निर्णय किया है। इसके लिए सरकार के तीन वरिष्ठ मंत्री यूक्रेन से लगे देशों में जाएंगे। रूस के हमले झेल रहे यूक्रेन में लगभग बीस हजार छात्र और भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं। ये सभी सीमाओं पर अपने आपको वहां से एयर लिफ्ट किये जाने की प्रतीक्षा में हैं। इनके त्राहिमाम को समाप्त करने के लिए मोदी सरकार के चार वरिष्ठ मंत्री विदेश जाएंगे।
माइनस चार डिग्री की ठंग में रविवार की रात बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों ने सड़क पर बिताया। उन्हें भोजन और सहायता के लिए स्थानीय लोगों से ही सहायता मिल पा रही है। इस बीच ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकाले जाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इन लोगों को रोमानिया और यूक्रेन से लगे देशों से एयर लिफ्ट करने का कार्य चल रहा है। इसके लिये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और मोल्दोवा जाएंगे, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया, हरदीप सिंह पुरी हंगरी और जनरल वी.के सिंह पोलैंड जाकर यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का प्रबंधन करेंगे।
यूक्रेन में 54 कृष्ण मंदिर कर रहे सेवाकार्य
इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसायटी फॉर श्रीकृष्ण कॉन्सियसनेस) द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, यूक्रेन में 54 श्रीकृष्ण मंदिर हैं। यहां से लोगों को आवश्यक सामानों और खाद्य पदार्थों की आपूर्ति की जा रही है।
Our @ISKCON devotees in Hungary have started huge food relief for the students & other Ukraine refugees coming to Hungary.
Indian Embassy in Hungary has sought ISKCON'S help to provide food & water to the refugee influx from Ukraine.#Ukraine #UkraineRussiaWar pic.twitter.com/fsOhGsOdOg
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) February 27, 2022
जीवन जब लेमन दे तो उसे लेमोनेड बना लें
इस्कॉन के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने अपने ट्वीट में कहा है कि, जीवन जब आपको लेमन (नींबू) दे तो उसे लेमोनेड बना लें। यूक्रेन में हमारे इस्कॉन के भक्त एक कदम आगे हैं, वे उस लेमोनेड बनाकर अन्य लोगों के साथ बांट रहे हैं। इस कठिन काल में हमारे भक्त अपना जीवन खतरे में डालकर दूसरों की सेवा कर रहे हैं।
Meanwhile ISKCON Hungary has started food relief for Indian Students & refugees who are arriving from Ukraine.
The India Embassy in Hungary has sought ISKCON'S help in arranging food & water for the Indian Students arriving to board flight to India.@narendramodi @MEAIndia pic.twitter.com/DbAzgvwDOs
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) February 27, 2022
भारतीय छात्रों को भी इस्कॉन की ओर से अन्न व अन्य सहायता दी जा रही है। इस संबंध में इस्कॉन की ओर से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किये गए हैं।
Join Our WhatsApp Community