केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 सितंबर को जोगबनी में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) के समीप बॉर्डर गार्डेड फोर्सेज (बीजीएफ) के लिए बनाए गए आवासीय भवन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर रणनीति पर भी बात करेंगे। इसके लिए एक हजार भाजपा कार्यकर्ताओं की सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
लोकसभा और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का मूल मंत्र
अमित शाह भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर आगामी लोकसभा और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का मूल मंत्र देंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई पिछली बैठक के दौरान दिए गए कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।
एक वर्ष में अररिया के जोगबनी में दूसरा दौरा
16 सितंबर को अररिया जिले के जोगबनी आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सीमांचल में एक साल के दौरान यह दूसरा दौरा है, जबकि अररिया जिला में उनका यह पहला दौरा है। एक साल के दौरान बिहार में उनका यह छठा दौरा है। गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर अररिया जिला भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित हैं। जिले के भाजपा जनप्रतिनिधियों में भी उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोर शोर से लगे हुए हैं।
लिया तैयारी का जायजा
जोगबनी आईसीपी में अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के बाद फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी और नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव ने भी तैयारी का जायजा लिया और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।