Lalan Singh On Mamata Banerjee: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने ममता बनर्जी पर किया जोरदार हमला, जानें क्या कहा

पश्चिम बंगाल के हालात पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मीडिया से कहा कि आज कोलकाता में जो कुछ भी हो रहा है, वह ममता बनर्जी का काम है।

375

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह (Union Minister Lalan Singh) ने कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee Government) में जिस तरीके की घटना हो रही है उससे ऐसा लगता है कि वहां पर सुशासन है ही नहीं। क्योंकि, जिस राज्य की मुख्यमंत्री महिला हों और वहां पर महिलाओं (Women) के साथ ऐसी घटना हो रही है। इसके बाद लाठीचार्ज (Lathicharge) और टियर गैस के गोले दागें जाएं ये समझ से परे है।

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह बुधवार काे पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपाेर्ट पर पत्रकाराें से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने ममता बनर्जी सरकार की तुलना सीपीएम से की। साथ ही कहा कि पश्चिम बंगाल में जो काम पहले सीपीएम करती थी। वहीं, अब ममता बनर्जी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें – Mangeshi Temple: गोवा के सबसे लोकप्रिय मंदिर के बारे में जानने के लिए पढ़ें

पुलिस के बल प्रयोग को लेकर राजनीति गर्म
उल्लेखनीय है कि कोलकाता के एक अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में पूरे देश में भारी विरोध-प्रदर्शन हाे रहा है। भाजपा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में बंद बुलाया है। इसके पहले छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर पुलिस ने जमकर बल प्रयोग किया, जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ है। अब पुलिस के बल प्रयाेग काे लेकर राजनीति गर्म हाे गयी है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.