केंद्रीय लघु, सुक्ष्म व मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार पूरी तरह से बिस्तर पर ही है। इसके अलावा उन्होंने शिवसेना नेता संजय राऊत पर भी तीखी टिप्पणी की है।
नारायण राणे ने मुंबई में कहा है कि, राज्य सरकार के निकम्मेपन की वजह से हर वर्ग परेशान है। राज्य में विकास के हर काम ठप हैं। महाविकास आघाड़ी सरकार बिस्तर से उठने का नाम नहीं ले रही है, जिसकी क्षति जनता को भुगतनी पड़ रही है। इसके विपरीत केंद्र सरकार अपना काम सफलता से कर रही है। उन्होंने अपने विभाग के काम के लिए कई राज्यों का दौरा भी किया है। महाराष्ट्र में उनके विभाग से अधिक से अधिक लोगों को उद्योग धंधे मिल सकें, इसका प्रयास जारी है।
ये भी पढ़ें – नमाज के नाम अब ये स्वीकार नहीं… हरियाणा का कड़ा संदेश
पता नहीं कि, वे शिवसेना में या राष्ट्रवादी कांग्रेस में
नारायण राणे ने शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत पर तंज कसते हुए कहा कि पता ही नहीं चलता कि वे शिवसेना में हैं या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में । संजय राऊत दिल्ली में हमेशा शरद पवार के घर में ही पाए जाते हैं। संजय राऊत देश को दिशा देने की बजाय सिर्फ झगड़ा लगाने का काम कर रहे हैं।