युनाइडेट किंग्डम के प्रसारण नियंत्रक ने बड़ी कार्रवाई की है। खालिस्तान के नाम पर जहर उगल रहे एक टीवी चैनल के प्रसारण को ब्लैक आउट कर दिया है। यह चैनल खालिस्तान के नाम पर आतंक के लिए उकसा रहा था।
इंग्लैंड के खालसा टेलीविजन लिमिटेड ने प्राइम टाइम में 95 मिनट का एक वार्तालाप कार्यक्रम रखा था। जिसमें हिंसा को बढ़ानेवाली सामग्री का उपयोग किया गया था। इस संबंध में इंग्लैंड के प्रसारण नियंत्रक ‘ऑफकॉम’ (ofcom) की ओर से एक स्टेटमेंट जारी हुआ है।
ये भी पढ़ें – अयोध्या के मंदिरों से वसूला जा रहा कमर्शियल टैक्स, अब सीएम योगी ने दिया यह आदेश
“हमारी जांच में पाया गया कि, प्राइम टाइम के 95 मिनट के लाइव डिस्कशन में हिंसा को प्रवृत्त करनेवाली सामग्री को शामिल किया गया था। उस कार्यक्रम के प्रस्तोता ने कार्यक्रम के बीच में कई बार हिंसा का प्रचार किया, जिसमें हत्या करना भी शामिल है। यह सब खालिस्तानी हितों के लिए आवश्यक बताया गया। अपराध को बढ़ावा देने और अव्यवस्था के लेकर हमारे नियमों का यह बड़ा उल्लंघन है।”
प्रसारण रेग्यूलेटर ने कहा कि, “गंभीर रूप से उल्लंघन को देखते हुए, हमारे निलंबन नोटिस में दिए गए कारणों के अनुरूप हम आज से खालसा टेलीविजन लिमिटेड का प्रसारण लाइसेंस इंग्लैंड में निलंबित करते हैं।”
ऑफकॉम ने बताया है कि, खालसा टीवी ने कई बार नियम-कानूनों का उल्लंघन किया है। उसके कार्यक्रमों के माध्यम से सिखों को हिंसा करने के लिए प्रेरित किया जाता रहा है। जिसमें हत्या जैसे संगीन अपराध भी शामिल हैं।
- वर्ष 2018 में बग्गा और शेरा नामक संगीत कार्यक्रम का प्रसारण किया गया
- वर्ष 2019 में पंथक मसले नामक कार्यक्रम का प्रसारण किया गया
- संगीन मामले नामक कार्यक्रम में भारत में होनेवाले विवाह के विवादों में हिंसा का प्रदर्शन किया गया