UP Assembly budget session: उत्तर प्रदेश विधान सभा (Uttar Pradesh Legislative Assembly) के बजट सत्र (budget session) की शुरुआत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Anandi Ben Patel) के अभिभाषण के साथ पूर्वाह्न 11 बजे हो गयी। राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) के विधायक वेल में पहुंचे गए।
राज्यपाल वापस जाओ.. गो बैक…के नारे लगाने लगे। राज्यपाल का अभिभाषण जारी रहा और सपा विधायक नारेबाजी करते रहे। इसी हंगामे के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ा। राज्यपाल के संयुक्त सदन को संबोधित करने के बाद अब सदन की कार्यवाही दोपहर 12:20 बजे से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें- India’s Got Latent: सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को लगाई फटकार, जानें क्या कहा
राज्यपाल के अभिभाषण
सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के उपरांत औपचारिक कार्य अध्यादेशों अधिसूचनाओं नियमों आदि सदन के पटल पर रखा जाएगा। दूसरे दिन 19 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। विधाई कार्य भी किए जाएंगे। 20 फरवरी को योगी आदित्यनाथ सरकार 2025-26 का बजट प्रस्तुत करेगी। बजट प्रस्तुत करने के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा चलेगी। 21 फरवरी को भी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा एवं विधाई कार्य पूरे किए जाएंगे। वहीं 22 और 23 को सदन की बैठक नहीं होगी। इसके बाद 24 और 25 फरवरी को बजट पर चर्चा होगी। 26 को महाशिवरात्रि के अवसर पर विधानसभा सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी। 27 और 28 फरवरी को बजट पर चर्चा चलेगी। इसके बाद एक और दो मार्च को बैठक नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: मायावती के खिलाफ ‘इस’ टिप्पणी को लेकर उदित राज पर आग बबूला हुए आकाश आनंद, यहां पढ़ें
सामान्य बजट प्रस्तुत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 20 फरवरी को वर्ष 2025-26 का सामान्य बजट प्रस्तुत होगा। सदन ठीक से चले, यह सत्ता पक्ष का दायित्व तो है ही, विपक्ष का भी दायित्व है। हताश और निराश विपक्ष मुख्य विषयों से भागता है। विपक्ष सहयोग करेगा तो 5 मार्च तक सदन में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। हार से परेशान विपक्ष अपनी हताशा को सदन में नहीं उतारेगा। हम चाहते हैं एक सार्थक चर्चा का मंच सदन बने। हम उम्मीद करते हैं कि विपक्ष अच्छा आचरण दिखाएगा।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community