Uttar Pradesh: यूपी विधानसभा सत्र शुरू, विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच हंगामा

संभल और बहराइच हिंसा के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। विपक्षी दलों का आरोप है कि भाजपा सरकार इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

39

उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) सोमवार (16 दिसंबर) से शुरू हो रहा है। इस दौरान विपक्ष (Opposition) ने सरकार (Government) को घेरने के लिए खास रणनीति बनाई है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की अगुवाई में विपक्ष ने संभल (Sambhal) और बहराइच हिंसा (Bahraich Violence) को लेकर योगी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। इसके साथ ही बिजली के निजीकरण, किसानों की समस्या और कानून व्यवस्था पर भी विपक्ष आक्रामक रहेगा।

हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों और विधायकों से भी पूरी तैयारी के साथ सदन में आने को कहा है। उन्होंने कहा है कि विपक्ष के हर आरोप का मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें – Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद में सड़क हादसा, छह लोगों की मौत; सात की हालत गंभीर

पूरक बजट पेश किया जाएगा
इस सत्र के दौरान 17 दिसंबर को पूरक बजट पेश किया जा सकता है, जो 12-15 हजार करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। इसके बाद 18 दिसंबर को इस बजट पर चर्चा होगी और उसी दिन इसे पारित कर दिया जाएगा।

विपक्ष ने किया विधानसभा घेरने का ऐलान
कांग्रेस ने 18 दिसंबर को विधानसभा घेरने का ऐलान किया है। वहीं, 19 और 20 दिसंबर को सदन में विधायी कार्य किए जाएंगे। संभल हिंसा पर चर्चा की मांग पर सपा और कांग्रेस विधायक अड़े हुए हैं। विपक्षी विधायक वेल में आकर प्रदर्शन करने लगे हैं। विपक्षी विधायक नारेबाजी कर रहे हैं।

रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक
सत्र के संचालन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अगुवाई में रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। सीएम ने पार्टी नेताओं से सदन में सार्थक चर्चा करने की अपील की।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.