UP Bypolls results: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 9 विधानसभा सीटों (9 assembly seats) पर उपचुनाव की मतगणना (counting of by-elections) शुरू हो चुकी है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। मतगणना एवं सीलिंग की कार्यवाही सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के लिए 09 प्रेक्षक तैनात किये गये हैं। केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों (Central paramilitary forces) की तैनाती की गयी है।
मतगणना स्थल की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। प्रथम स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल से 100 मीटर की परिधि पर है जहां क्षेत्रीय पुलिस बल तैनात हैं। द्वितीय स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल के गेट पर हैं जहां राज्य पुलिस बल की तैनाती की गयी है। वहीं, तृतीय स्तर की सुरक्षा मतगणना हाल में की गयी है जहां सीएपीएफ की तैनाती की गयी है।
यह भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024 Result: NDA 39 सीटों पर आगे, 38 पर इंडी गठबंधन
भाजपा 7 सीटों पर आगे, सपा 2 सीटों पर
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार, सत्तारूढ़ भाजपा यूपी में 9 सीटों पर आगे है, जबकि सपा 0 सीटों पर।
सीटवार अपडेट इस प्रकार हैं
- गाजियाबाद- भाजपा
- खैर- भाजपा
- मझलान- भाजपा
- कटेहरी- भाजपा
- कुंदरकी- भाजपा
- फूलपुर- भाजपा
- मीरापुर- रालोद
- सीसामऊ- भाजपा
- करहल- भाजपा
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community