उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आतंकियों के निशाने पर हैं। एक सप्ताह में दूसरी बार उन पर हमला हुआ है। मुख्यमंत्री का ट्विटर एकाउंट हैक कर लिया गया था।
योगी आदित्यनाथ के पीठ गोरखनाथ मंदिर में इसी सप्ताह हमला हुआ था। इसमें दो पुलिसवाले घायल हुए थे, इस प्रकरण में मुर्तजा अहमद अब्बासी नामक युवक को पुलिस ने धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एटीएस मुर्तजा से पूछताछ कर रही है, इसी बीच पांच दिनों में दूसरी बार एक दूसरी तरह का हमला योगी आदित्यनाथ पर हुआ है, जिसमें उनके ट्विटर एकाउंट को हैक कर लिया गया।
ये भी पढ़ें – दादा को नहीं भाई ‘दादागिरी’, अपने ही कोटे के मंत्रालय से नाराज!
रातोरात एकाउंट ओके
मुख्यमंत्री का एकाउंट हैक होने की सूचना जैसे ही पुलिस और तकनीकी दल की मिली उन्होंने उसे ठीक कर दिया। परंतु, इतनी ही देर में कई शिकायतें पुलिस और संबंधित विभागों के पास पहुंच गई थीं। बड़ी संख्या में ट्विटर उपयोगकर्तोओं ने इस प्रकरण को सुरक्षा एजेंसियों और मंत्रालय के संज्ञान में लाया।
क्या किया गया था
योगी आदित्यनाथ का एकाउंट हैक करके हैकरों ने उस पर @BoredApeYC लिखा था। हैकरों ने मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किये हैं। सुरक्षा एजेंसियां तकनीकी दल के साथ अब मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल पर हुई सुरक्षा गड़बड़ी की जांच कर रही हैं।