आज पूरे देश में भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर अटल जी को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रही है। इसके लिए कहीं आयोजन हो रहे हैं, तो कहीं पार्टी कई बड़े नेता सोशल मीडिया के माध्यम से अटल जी को नमन कर रहे हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते ट्वीट किया-
कर्तव्य के पुनीत पथ को, हमने स्वेद से सींचा है,
कभी-कभी अपने अश्रु और प्राणों का अर्घ्य भी दिया है।
किंतु, अपनी ध्येय-यात्रा में हम कभी रुके नहीं हैं,
किसी चुनौती के सम्मुख, कभी झुके नहीं हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन!
कर्तव्य के पुनीत पथ को, हमने स्वेद से सींचा है,
कभी-कभी अपने अश्रु और प्राणों का अर्घ्य भी दिया है।
किंतु, अपनी ध्येय-यात्रा में हम कभी रुके नहीं हैं,
किसी चुनौती के सम्मुख, कभी झुके नहीं हैं।पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन! pic.twitter.com/MruYdmTZVg
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 16, 2023
वहीं योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उनको याद करते ट्वीट कर कहा –
बाधाएं आती हैं आएं
घिरें प्रलय की घोर घटाएं,
पावों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,
निज हाथों में हंसते-हंसते,
आग लगाकर जलना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा।
बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी प्रखर राजनेता, कुशल वक्ता, हमारे प्रेरणा स्रोत, भारतीय जनता पार्टी के पितामह, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
वैश्विक पटल पर देश को सशक्त पहचान दिलाने में आपके अतुलनीय योगदान के लिए राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा।
बाधाएँ आती हैं आएँ
घिरें प्रलय की घोर घटाएँ,
पावों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ,
निज हाथों में हँसते-हँसते,
आग लगाकर जलना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा।बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी प्रखर राजनेता, कुशल वक्ता, हमारे प्रेरणा स्रोत, भारतीय जनता पार्टी के पितामह, पूर्व… pic.twitter.com/onoAWGA8qe
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 15, 2023
यह भी पढ़ें – पीएम-राष्ट्रपति ने अटल समाधि स्थल पर अर्पित की श्रद्धांजलि, एनडीए के बड़े नेता भी पहुंचे
Join Our WhatsApp Community