भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) पर इन दिनों सत्ता पक्ष (Ruling Party) व विपक्ष (Opposition) में आरोप प्रत्यारोप (Allegations and Counter Allegations) की राजनीति (Politics) चल रही है। सभी दल अपने आपको बाबा साहब का हितैषी होने का दावा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने कहा है कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने बाबा साहेब के आदर्शों का बार-बार अपमान किया है।
उप-मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपना जीवन दलितों, पिछड़ों और वंचितों के अधिकारों के लिए समर्पित किया, लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस ने उनके विचारों का इस्तेमाल केवल वोटबैंक की राजनीति के लिए किया। करहल में दलित बेटी की हत्या और अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर सपा की चुप्पी, बसपा का बार-बार रंग बदलना और कांग्रेस का घड़ियाली आँसू बहाना इनके असली चरित्र को उजागर करता है। जो लोग गृहमंत्री अमित शाह जी के बयान को तोड़-मरोड़कर नौटंकी कर रहे हैं, उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपना जीवन दलितों, पिछड़ों और वंचितों के अधिकारों के लिए समर्पित किया, लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस ने उनके विचारों का इस्तेमाल केवल वोटबैंक की राजनीति के लिए किया। करहल में दलित बेटी की हत्या और अंबेडकर जी की मूर्ति तोड़ने पर सपा की…
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 24, 2024
यह भी पढ़ें – Iqbal Kaskar: दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के खिलाफ ED की कार्रवाई, फेल्ट जब्त
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के जरिए बाबा साहेब के सपनों को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। अब सपा, बसपा और कांग्रेस का यह ढोंग नहीं चलेगा। जनता इनकी सच्चाई समझ चुकी है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community