उप्र में दूसरे चरण का मतदान समाप्त! जानें, कितने प्रतिशत पड़े वोट

उत्तर प्रदेश में द्वितीय चरण में अपराह्न पांच बजे तक औसतन 60.44 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि वोटों का प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है।

117

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के नौ जिलों की 55 सीटों पर 14 फऱवरी की शाम छह बजे मतदान समाप्त हो गया। द्वितीय चरण में अपराह्न पांच बजे तक औसतन 60.44 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि वोटों का प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जो लोग अपराह्न छह बजे तक मतदान केंद्रों पर लाइन में लगे हैं, समय समाप्त के बाद भी उन्हें वोट डालने का अवसर मिलेगा। ऐसे में वोट का प्रतिशत बढ़ सकता है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

उत्तराखंड में पांच बजे तक हुआ करीब 60 फीसदी मतदान
उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी की सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया था। प्रदेशभर में पांच बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान हुआ है। शाम छह बजे तक मतदान केंद्र तक पहुंचने वालों को मतदान का मौका दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर राज्य की सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षा के दृष्टिगत सील किया हुआ है।

कहां हुआ, कितना मतदान?
निर्वाचन आयोग के मुताबिक पांच बजे तक प्रदेश में 59.37 फीसदी मतदान हुआ है। देहरादून जिले में पांच बजे तक 52.93 फीसदी मतदान हुआ है। चमोली में करीब 60 प्रतिशत मतदान हुआ है। ऊधमसिंह नगर में करीब 65 फीसदी मतदान हुआ है। यदि सबसे ज्यादा और कम मतदान की बात करें तो पांच बजे तक सबसे ज्यादा हरिद्वार में लगभग 68 प्रतिशत तो सबसे कम अल्मोड़ा में करीब 50 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.