केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 2 मार्च को जौनपुर के मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पांच चरणों में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है। छठे और सातवें चरण में 300 पार भाजपा की सीटें होंगी। शाह ने जनता को संकल्प दिलाया कि 300 पार वाली सरकार बनाओ, योगी को दुबारा मुख्यमंत्री बनाओ।
केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि पांच साल में योगी ने प्रदेश से चुन-चुन कर माफियाओं को समाप्त किया है। अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खान जेल में हैं। अगर इन अपराधियों को जेल में रखना है तो हाथी या साईकिल की सवारी नहीं करना। भू माफियाओं से जमीन मुक्त कराने का काम योगी सरकार ने किया है।
सपा सरकार और योगी राज मे की तुलना
अमित शाह ने कहा कि अभी हमारा उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन में नंबर एक है। जबकि सपा सरकार के समय खून करने के मामलों में, बलात्कार के मामले में लूट व डकैती में नंबर एक था।
भाजपा प्रत्याशी को जीताने की अपील
गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा ने सबका साथ सबका विकास करने का काम किया है। सपा वालों की आंखों में अलग प्रकार का ऐनक है। उस ऐनक से एक ही जाति दिखाई पड़ती है। वह सभी का विकास नहीं कर सकते। अमित शाह भाजपा प्रत्याशी दिनेश चौधरी को भारी मतों से जिताने की अपील की।